एनएमसी के खिलाफ एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल खत्म

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)| राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) विधेयक के खिलाफ हड़ताल कर रहे एम्स के रेजिडेंट डॉक्टरों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मुलाकात के बाद रविवार को हड़ताल खत्म करने की घोषणा की। ये डॉक्टर सोमवार से काम पर लौटेंगे।

  हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, “एम्स और सफदरजंग के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के शिष्टमंडल से मिला। एमएमसी बिल के बारे में उनकी भ्रांतियां दूर कर दीं। मुझे पूरा विश्वास है कि डॉक्टर हड़ताल खत्म करेंगे और मरीजों के हित में काम पर लौटेंगे।”


एमएमसी विधेयक के खिलाफ रेजिडेंट डॉक्टर चार दिन से हड़ताल पर थे। एम्स के डॉक्टर का काम पर लौटना मरीजों के लिए वरदान साबित होगा। सोमवार को अस्पताल के ओपीडी में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।

सफदरजंग के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने अभी स्पष्ट नहीं किया है कि वे हड़ताल खत्म करेंगे या जारी रखेंगे। खबर लिखे जाने तक इस मसले को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन में बैठक चल रही थी।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)