शादी से पहले धरने पर बैठा इंजीनियर, हल्दी की रस्म के बाद आज धरना स्थल पर ही होगी शादी

  • Follow Newsd Hindi On  
शादी से पहले धरने पर बैठा इंजीनियर, हल्दी की रस्म के बाद आज धरना स्थल पर ही होगी शादी

क्या हो जब शादी के टाइम पर दूल्हा ही धरने पर बैठ जाए? महाराष्ट्र के अमरावती से एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है, जिसमें धरना स्थल पर हल्दी की रस्म के बाद आज शादी भी वहीं की जाएगी।

जी हां, एक इंजीनियर की ऐसी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। तबादले के विरोध में धरने पर बैठा इंजीनियर अब धरना स्थल पर ही शादी करेगा।


यह भी पढ़ें: VIDEO: ‘सुपर 30’ के लिए बिहारी टोन में बोलने के लिए ऋतिक रोशन ने क्या-क्या पापड़ बेले

दरअसल, अमरावती निवासी इंजीनियर निखिल तिखे अपने तबादले के विरोध में 9 जुलाई से धरने पर बैठे हैं। काफी पहले से ही 19 जुलाई को उनकी शादी होनी तय की जा चुकी थी। आज उनकी शादी है, लेकिन उन्होंने धरना खत्म करने से साफ इंकार कर दिया है। इंजीनियर साहब के इस धरने के चलते आज धरना स्थल पर उन्हें शादी के बंधन में बंधा जाएगा। इससे पहले कल धरने वाली जगह पर ही उनकी हल्दी की रस्म भी हुई।

धरना स्थल पर पंडाल लगा दिया गया है और वहीं शादी के सभी रीति- रिवाजों को सम्पन्न किया जाएगा। निखिल बिजली विभाग में कार्य करते हैं।उनके परिवार वाले बिजली विभाग से नाराज हैं। बिजली विभाग के लिए अलग से ही शादी का कार्ड बनवाया गया है। इस कार्ड में लिखा है, ‘मुख्य अभियंता, डिप्टी जनरल मैनेजर और जोन कार्यालय के आशीर्वाद से यह शादी समारोह संपन्न होगा।’


यह भी पढ़ें: क्या वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे धोनी! पढ़ें क्या है पूरा मामला

वहीं इस पूरे मामले पर बात करते हुए दूल्हे बने इंजीनियर निखिल तिखे ने बताया कि ‘हम धरना कर रहे हैं क्योंकि, अमरावती बिजली विभाग मे 97 पद रिक्त होने के बावजूद हमारा तबादला शहर के बाहर किया जा रहा है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘जब तक हमारी मांगों पर कोई फैसला नहीं होता हम अपना धरना जारी रखेंगे।’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)