इंगलैंड में बिक रहा है थॉट बॉक्स, कंपनी का दावा- पहनने से आएंगे नए विचार

  • Follow Newsd Hindi On  
इंगलैंड में बिक रहा है थॉट बॉक्स, कंपनी का दावा- पहनने से आएंगे नए विचार

क्या आपको शोरगुल वाले माहौल में सोचने में परेशानी होती है या आप ठीक तरह से सोच नहीं पाते हैं तो आपके लिए ब्रिटेन के एक स्टोर ने थॉट बॉ़क्स बनाया है। कंपनी का दावा है कि काले रंग के इस बॉक्स को पहनने से आपको नए विचार आएंगे। इस बॉक्स की कीमत 650 डॉलर यानी लगभग 42 हजार 600 रुपये है।

स्टोर बॉक्स के साथ ही एक स्टूल भी दे रहा है। जिसपर बैठकर आपको बॉक्स लगाना होगा। बॉक्स को गत्ते से बनाया गया है। इसे पहनते समय आपको किसी तरह की तकलीफ न हो इसके लिए अंदर की तरफ कपड़ा लगाया गया है। एक वेबसाइट के अनुसार बॉक्स पहनने से आपकी सोचने की क्षमता में बढ़ोतरी होगी। इसे अंदर से ऐसा बनाया गया है कि आप हेलमेट की तरह एडजस्ट कर सकते हैं।


बॉक्स में एयरफोन और रंगीन कपड़ों के फिल्टर भी लगाए गए हैं। आप अपने मूड के हिसाब से फिल्टर बदल सकते हैं। कंपनी की वेबसाइट पर कहा गया है कि इस थॉट बॉक्स का स्टॉक सीमित है। इसलिए पहले आएं, पहले पाएं के आधार पर दिया जाएगा। सोशल मीडिया पर इस बॉक्स के प्रचार को कई लोगों ने भ्रमित करने वाला बताया है।

थॉट बॉक्स को लेकर एक महिला का कहना है कि मुझे हंसी आ रही है। यह साबित हो चुका है कि टॉयलेट हमेशा से सोचने के लिए सबसे अच्छी जगह रहा है। जो वेबसाइट इन बॉक्सिस को बेच रही है वह ब्रिटिश डिजाइनरों और कारीगरों के अद्वितीय आइटम्स को बेचा करती है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)