एनसीबी ने मुंबई से 9 करोड़ रुपये की हेरोइन की जब्त, अफ्रीकी महिला गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 18 फरवरी (आईएएनएस)। एक बड़ी सफलता में, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने यहां छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) से एक अफ्रीकी महिला को गिरफ्तार किया और उसके पास से लगभग 9 करोड़ रुपये मूल्य की 3 किलो हेरोइन जब्त की। शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी।

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा कि आरोपी की पहचान दक्षिण अफ्रीका की खैनीसाइल पी. खाशवेयो के रूप में की गई है, जो गुरुवार की सुबह जोहान्सबर्ग से कतर एयरवेज की फ्लाइट से मुंबई पहुंची थी।


एनसीबी को इस संबंध में एक खुफिया जानकारी मिली थी और एक टीम उसका एयरपोर्ट पर पहले से ही इंतजार कर रही थी जैसे ही उसने एयरपोर्ट छोड़ने का प्रयास किया, एनसीबी ने उसे पकड़ लिया।

वानखेड़े ने कहा कि अधिकारियों ने उसके ग्रे ट्रॉली बैग और उसके पार्सल से नशीले पदार्थो के दो पैकेट बरामद किए।

महिला पर एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच चल रही है।


–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)