एनसीएल का कोयला उत्पादन 11 फीसदी बढ़ा

  • Follow Newsd Hindi On  

 कोलकाता, 1 जनवरी (आईएएनएस)| कोल इंडिया की सहयोगी कंपनी नार्दन कोलफील्ड्स लि. (एनसीएल) ने मंगलवार को कहा कि कंपनी के कोयला उत्पादन में 11 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है और चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान इसके ऑफ-टेक में 7 फीसदी की वृद्धि हुई है, जो दो मापदंडों में अपने निर्धारित लक्ष्यों को पार करता है।

  चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से दिसंबर की अवधि के दौरान कंपनी ने कुल 7.46 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया, जबकि कंपनी का लक्ष्य 7.32 करोड़ टन उत्पादन का था। कंपनी ने कुल 7.58 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की, जबकि कंपनी का निर्धारित लक्ष्य 7.22 करोड़ टन है।


एनसीएल कोल इंडिया के सालाना कुल उत्पादन में 15 फीसदी का योगदान देता है। इसने पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कुल 6.75 करोड़ टन कोयले का उत्पादन किया था।

खनन कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दिसंबर तक उसने बिजली संयंत्रों को कुल 6.25 करोड़ टन के जीवाश्म ईधन की आपूर्ति की, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने थर्मल बिजली संयंत्रों को कुल 5.84 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की थी। इसमें 7 फीसदी की वृद्धि हुई है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)