एंटी डोपिंग और स्पोटर्स साइंस पर राष्ट्रीय वेबिनार सोमवार को

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। नेशनल डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) और नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मणिपुर के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन होगा। कार्यक्रम की थीम खेलों में एंटी डोपिंग न्यूट्रिशनल और थेरोपेटिक जरुरत विषय पर है।

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू इस वेबिनार का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम की थीम खेलों में एंटी डोपिंग न्यूट्रिशनल और थेरोपेटिक जरुरत विषय पर है।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पोलैंड के पूर्व खेल मंत्री और वल्र्ड एंटी डोपिंग एजेंसी के अध्यक्ष विटोल्ड वांका, खेल मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव रवी मित्तल और नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति आरसी मिश्रा रहेंगे ।

कार्यक्रम के दौरान प्लेफेयर का मैसेज स्पेशल गेस्ट बॉलीवुड कलाकार और नाडा के ब्रांड एंबेसडर सुनील शेट्टी देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी के महानिदेशक श्री नवीन अग्रवाल जी करेंगे

पेफी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. पीयूष जैन ने कहा कि खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों और शारीरिक शिक्षकों को खेलों में एंटी डोपिंग न्यूट्रिशनल और थेरोपेटिक जरुरत विषय पर देश और विदेश में विशेषज्ञों के द्वारा खिलाड़ियों, शारीरिक शिक्षकों और खेल प्रशिक्षकों को बेहतरीन जानकारी उपलब्ध कराना और डोप मुक्त खेल आयोजन कराना वेबिनार का मुख्य उदेश्य है।


वेबिनार के समापन सत्र को भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र ध्रुव बत्रा जी संबोधित करेंगे। इस अवसर पर एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष आदिले सुमेरिवाला विशिष्ठ अतिथि के रूप में रहेंगे।

इस दौरान देश के विभिन्न प्रदेशों से लगभग पांच हजार शारीरिक शिक्षक, खेल प्रशिक्षक, खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं और शिक्षाविद् ऑनलाइन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

– -आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)