एंटिगा टेस्ट : चायकाल तक भारत 134/4 (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

एंटिगा, 23 अगस्त (आईएएनएस)| भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को बारिश के कारण खेल को रोक देना पड़ा। बारिश आने और खेल रोके जाने के बाद निर्धारित समय से पहले ही चायकाल की घोषणा कर दी गई। चायकाल के समय तक भारत ने चार विकेट पर 134 रन बना लिए है।

खेल रोके जाने के समय तक अजिंक्य रहाणे 50 और हनुमा विहारी 18 रन बनाकर नाबाद है। रहाणे ने 122 गेंदों पर अब तक सात चौके लगाए हैं जबकि विहारी ने 37 गेंदों पर दो चौके लगाए हैं।


भारत ने लंच के बाद तीन विकेट पर 68 रन से आगे खेलना शुरू किया। लोकेश राहुल ने 37 और अजिंक्य रहाणे ने अपनी पारी को 10 रन से आगे बढ़ाया। राहुल अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और 44 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

राहुल ने 97 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने पांच चौके लगाए। राहुल के आउट होने के बाद रहाणे और विहारी ने भारत को और कोई झटका नहीं लगने दिया।

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही और टीम ने सात रन के अंदर ही मयंक अग्रवाल (5) और भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (2) के रूप में अपने दो विकेट गंवा दिए। दोनों बल्लेबाज तेज गेंदबाज केमार रोच की गेंद पर विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच आउट हुए।


मेहमान टीम को तीसरा झटका 25 के स्कोर पर कप्तान विराट कोहली (9) के रूप में लगा। कोहली ने 12 गेंदों पर दो चौके लगाए। कोहली को शेनन गेब्रियल ने अपना पदार्पण टेस्ट मैच खेल रहे शमर ब्रूक्स के हाथों कैच कराया।

लंच के समय लोकेश राहुल 37 और अजिंक्य रहाणे 10 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 43 रन की उपयोगी साझेदारी हो चुकी है। राहुल 73 गेंदों पर चार चौके जड़ चुके हैं जबकि रहाणे ने 43 गेंदों पर दो चौके लगाए हैं।

वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच को दो और शेनन गेब्रियल तथा रोस्टन चेज को अब तक एक-एक विकेट मिला है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)