विश्व कप 2019: इयोन मॉर्गन ने तोड़ा गेल, रोहित और डिवीलियर्स का रिकॉर्ड, 17 छक्के लगाकर रचा इतिहास

  • Follow Newsd Hindi On  
विश्व कप 2019: इयोन मॉर्गन ने तोड़ा गेल, रोहित और डिवीलियर्स का रिकॉर्ड, 17 छक्के लगाकर रचा इतिहास

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन ने एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। मंगलवार को मैनचेस्टर में खेले गए विश्व कप के इस मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए मॉर्गन ने यह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। इंग्लिश कप्तान ने अपनी विध्वंसक पारी का 17वां छक्का लगाते ही क्रिस गेल और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा है।

आपको बता दें कि क्रिस गेल ने इसके पहले वर्ल्ड कप 2015 में एक मैच में 16 छक्के उड़ाए थे। क्रिस गेल के अलावा रोहित शर्मा और एबी डिवीलियर्स भी एक मैच में 16 छक्के जड़ चुके हैं। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के 24वें मैच में इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने अफगानी कप्तान गुलबदीन नईब की गेंद पर अपनी पारी का 17वां छक्का लगाते ही यह मुकाम हासिल किया।


इसके साथ ही आयरिश मूल का यह खब्बू बल्लेबाज वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज शतक लगाना वाला खिलाड़ी बन गया है। इयोन मॉर्गन ने 57 गेंदों में शतक ठोका है, जिसमें 3 चौके और 11 छक्के शामिल थे। इयोन ने आउट होने से पहले अफगानी गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 17 छक्के और 4 चौकों की मदद से 71 गेंदों में कुल 148 रन बनाए।

विश्व कप इतिहास की बात करें तो मॉर्नग सबसे तेज शतक जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए। इस सूची में आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन 50 गेंदों के साथ शीर्ष पर है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई ग्लेन मैक्सवेल 51 और दक्षिण अफ्रीकी एबी डिविलियर्स 52 गेंदों के साथ क्रमश दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। इयान की तेजतर्रार पारी की बदौलत इंग्लैंड ने अफगानिस्तान के सामने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।


विश्व कप 2019: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, लुटा दिए 110 रन

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)