EPFO Recruitment 2019 : EPFO में असिस्टेंट के 280 पदों पर नौकरी, जानें आवेदन की अंतिम तारीख

  • Follow Newsd Hindi On  
RCFL recruitment 2020 apply online for 393 engineer operator trainee posts

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। कर्मचारी भविष्य निधि संस्था (EPFO) ने असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। लेबर एंड एम्पलाइमेंट मिनिस्ट्री के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने यहां असिस्टेंट के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। यहां कुल 280 पदों पर नियुक्ति होनी है। इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। बता दें कि आवेदन के लिए आखिरी तारीख 25 जून 2019 तय की गई है।

पदों के नाम और संख्या

असिस्टेंट- 280


पद अनारक्षित- 113 पद

जरूरी योग्यता

आवेदक के लिए जरूरी है कि उसने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो।

वेतनमान:44,900 रुपये


आयु सीमा

आवेदक की आयु 25 जून 2019 तक 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।

इसके अलावा एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियम के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य व ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन की फीस के रूप में 500 रुपये देने होंगे।

वहीं महिलाएं,एससी,एसटी, ईडब्लूएस, दिव्यांग को फीस के रूप में केवल 250 रुपये देने होंगे।

गौरतलब है कि फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिंग/ आईएमपीएस व मोबाइल वालेट के जरिए किया जा सकता है।

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले उम्मीदवार को अधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर लॉग इन करना होगा।

यहां होमपेज पर मिसलेनियस सेक्शन पर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद Recruitment of Assistants in EPFO पर अप्लाई ऑनलाइन करें तो पीडीएफ लिंक खुलेगा।

इस पर क्लिक करने से पद की जानकारी का विज्ञापन खुल जाएगा।

इसे अच्छे से पढ़ें और अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें। यहां क्लिक हियर फॉर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।

फार्म खुल जाएगा, इसमें सभी जरूरी जानकारी भरें।

नेक्सट बटन पर क्लिक करें फिर वहां सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी दर्ज करें। वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

चयन प्रक्रिया

योग्य उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा/ मुख्य लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर किया जाएगा।

प्रारंभिक परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज, रीजनिंग एबिलिटी और न्यूमेरिकल एबिलिटी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

प्रारंभिक परीक्षा पास होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

मुख्य परीक्षा में बहुविकल्पीय और लिखित प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)