एपीएसआरटीसी का निर्णय : पंचराम क्षेत्र के मंदिरों तक होगा 1,750 बसों का संचालन

  • Follow Newsd Hindi On  

अमरावती, 19 नवंबर (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (एपीएसआरटीसी) ने कार्तिक मास के दौरान पंचरामक्षेत्र के मंदिरों में जाने वाले लोगों की सुविधा के लिए 1,750 बसों को चलाने का निर्णय लिया है।

ये पांच पंचराम क्षेत्र के मंदिर पालकोल्लु, भीमावरम, द्रक्षरामा, सामर्लकोटा और अमरावती में स्थित हैं।


सड़क परिवहन निगम की ओर से सभी जिलों से इन मंदिरों के लिए बसें चलाई जाएंगी।

एपीएसआरटीसी के सभी प्रबंधकों को कार्तिकमास में मंदिरों के दर्शन के लिए बसों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

कार्तिक मास के पहले सप्ताह में एपीएसआरटीसी नौ जिलों से 106 बसों का संचालन किया जाएगा और प्रकासम, कृष्णा और गुंटूर जिलों से कोटप्पकोंडा और श्रीशैल के लिए 16 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी।


कार्तिक मास के पावन अवसर पर लोग भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने इन पांच मंदिरों में जाते हैं, जिन्हें इन प्रत्येक मंदिरों में एक विशेष नाम से जाना जाता है।

–आईएएनएस

एएसएन/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)