एप्पल का फोल्डेबल डिवाइस 2021 में आने की उम्मीद

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 8 अगस्त (आईएएनएस)| एप्पल भी अगले दो सालों में एक फोल्डेबल डिवाइस लांच करने जा रहा है, ज्यादा संभावना है कि यह आईफोन के बजाए आईपैड होगा। स्विटजरलैंड के निवेश बैंक यूबीएस के विश्लेषकों ने यह अनुमान लगाया है। सीएनइटी की बुधवार की रिपोर्ट में कहा गया कि उपभोक्ता सर्वेक्षण के मुताबिक, एप्पल के एक तिहाई ग्राहकों ने फोल्डेबल आईफोन के लिए 600 डॉलर अधिक तक खर्च करने की इच्छा जताई है।

पिछले कई सालों से कई अवसरों पर फोल्डेबल आईफोन की चर्चा सामने आती रही है। एप्पल ने भी फ्लेक्शिबल डिस्प्ले के लिए कई पेटेंट आवेदन दाखिल किए हैं।


इससे पहले 2018 में आईफोन मेकर ने एक फोल्डेबल फोन का फ्लेक्सिबल हिंग के लिए पेटेंट प्राप्त हुआ था।

कपर्टिनों की कंपनी द्वारा इस साल सितंबर में नए आईफोन्स की घोषणा करने की उम्मीद है।

कंपनी इस साल आईफोन के तीन मॉडल लांच करेगी। डी 43 (इंटरनल नेम) आईफोन एक्सएस मैक्स की जगह लेगा, जबकि डी42 (इंटरनल नेम) आईपोन एक्सएस की जगह लेगा और एन104 (इंटरनल नेम) आईफोन एक्सआर की जगह लेगा।


नया आईफोन 11 मॉडल्स आईफोन एक्सएस सीरीज की जगह लेंगे, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा होगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)