एप्पल के मेगसेफ ड्यू चार्जर को मिला एफसीसी अप्रूवल

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 10 नवंबर (आईएएनएस)। एप्पल के आगामी मेगसेफ ड्यू चार्जर को अमेरिका में एफसीसी (फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन) से मंजूरी मिल गई है। अब यह जल्द ही बाजार में आ सकता है।

नई एफसीसी फाइलिंग टू क्वाइल चार्जर के लिए है, जिसमें एप्पल का मॉडल नंबर ए2458 है। 9टू5 गूगल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, एप्पल द्वारा पेश किए गए दस्तावेजों में बताया गया है कि कैसे चार्जर का उपयोग किसी भी आईफोन और एप्पल वॉच को चार्ज करने के लिए किया जा सकता है।


मेगसेफ में सभी आईफोन 12 के मॉडलों के लिए एक नई सुविधा भी दी गई है, इससे डिवाइस के पीछे सभी मैगनेटिव एक्सेसरीज को अटैच किया जा सकता है। बता दें कि एप्पल ने पिछले महीने आईफोन 12 मेगसेफ ड्यू वायरलेस चार्जर लाने की घोषणा की थी।

यह चार्जर 15वॉट का पॉवर देता है, साथ ही आप किसी भी मानक क्यूई-इनेबल्ड वायरलेस चार्जर का उपयोग कर सकते हैं।

एप्पल ने पहले ही संकेत दिया था कि उसका नया मेगसेफ चार्जर आईफोन 12 मिनी के साथ उपयोग करने पर किए जाने पर 12वॉट तक पॉवर को सीमित कर देगा। वहीं अन्य आईफोन 12 के लिए 15वॉट तक सीमित कर देगा।


–आईएएनएस

एसडीजे/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)