एप्पल के नए स्टोर में पहला आगंतुक बनने को दिनभर कतारों में रहे लोग

  • Follow Newsd Hindi On  

 ताइपे, 16 जून (आईएएनएस)| ताइवान ताइवान की राजधानी ताइपे के सिनयी जिला स्थित एप्पल के दूसरे आधिकारिक स्टोर में प्रवेश कर पहला वहां पहला आगंतुक बनने की चाहत में लोग दिनभर कतारों में लगे रहे।

 न्यूज वेबसाइट ताइपे टाइम्स की रविवार की रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल को चाहने वाले 33 साल के लु शाओ हुआ ने कहा, “मैं यहां शुक्रवार अपराह्न् 2-3 बजे आया, क्योंकि मैं एप्पल के नए स्टोर का पहला आगंतुक बनना चाहता था।”


लु ने कहा कि उन्होंने 2006 में एप्पल का पहला उत्पाद आईपॉड शफल खरीदा था। उन्होंने बताया कि वह एप्पल के फोटाग्राफी कोर्स में हिस्सा लेने के बारे में सोच रहा है। इसलिए वह महज थोड़ा विश्राम करने के लिए घर जाना चाहते हैं।

एप्पल का नया स्टोर ‘एप्पल शीनयी ए-13’ सोंगशु और सोग्रेन के कॉनर्र स्थित कंपनी के भवन में है जबकि दूसरा स्टोर ताइपे 101 शॉपिंग माल के भीतर है।

कंपनी ने जुलाई 2017 में ताइपे 101 शॉपिंग सेंटर में अपना पहला स्टोर खोला था तो 28 साल का आदमी जो पहला आगंतुक बना था वह 68 घंटे तक कतार में लगा रहा।


एप्पल ने बताया कि करीब 40 लाख लोग पिछले दो साल में उसके स्टोर में पधारे हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)