एप्पल की नई निजता पोर्टल से मिलेगी डेटा संग्रहण की जानकारी

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| सालाना निजता अपडेट के हिस्से के तहत एप्पल ने नया पोर्टल लांच किया है, जिस पर यूजर्स देख सकेंगे कि उसके कौन-कौन से निजी डेटा को कंपनी ने अपने पास रखा है।

सीएनबीसी की रिपोर्ट में बुधवार को यह जानकारी दी गई कि जो जानकारियां इकट्ठा की जाती है, उसमें कैलेंडर इंट्री, फोटोज, रिमाइंडर, डॉक्यूमेंट्स, वेबसाइट बुकमार्क्‍स, एप स्टोर पर्चेजेज समेत अन्य जानकारियां होती हैं।


यह सर्च प्रणाली एप्पल के उस प्रयास का हिस्सा है, जिसमें वह अपने आप को ऐसी कंपनी के रूप में पेश करती है, जो यूजर्स के डेटा से धन नहीं कमाती है, क्योंकि वह अपने ग्राहकों को उत्पाद नहीं समझती है। कंपनी को इस बात पर गर्व है कि वह हार्डवेयर से कमाई करती है।

एप्पल ने निजता वेबसाइट में कहा, “चाहे आप फोटो खींचे या सीरी से कोई प्रश्न पूछें। आप निश्चिंत हो सकते हैं कि एप्पल विज्ञापनदाताओं और अन्य संगठनों को बेचने के लिए आपकी निजी जानकारियां इकट्ठा नहीं करेगा।”

यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को निजता से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए कुछ दिन अभी और इंतजार करना होगा, क्योंकि वेबसाइट पर सभी यूजर्स की जानकारियां आने में अभी वक्त लगेगा।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)