एप्पल ने ‘स्लोफी’ नाम का ट्रेडमार्क दाखिल किया

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| एप्पल ने अमेरिका में ‘स्लोफी’ ट्रेडमार्क के लिए आवेदन दाखिल किया है, जो संभावित रूप से कंपनी को इस शब्द के उपयोग पर नियंत्रण प्रदान करेगा। द वर्ज की बुधवार की रिपोर्ट में कहा गया, “स्लोफी शब्द का प्रयोग 120 फ्रेम प्रति सेकेंड पर स्लो मोशन में रिकार्ड किए गए सेल्फीज के लिए किया जाएगा। आईफोन निर्माता ने सेल्फी की परिभाषा ‘वीडियो कैप्चर और रिकार्ड करने में प्रयोग करने के लिए एक डाउनलोडेबल कंप्यूटर सॉफ्टवेयर’ के रूप में दी है।”

यह ट्रेडमार्क अन्य कंपनियों को उनके कैमरा फीचर्स की ‘स्लोफी’ शब्दाबली से ब्रांडिंग करने से रोकेगा। फिलहाल यह फीचर एक्सक्लूसिव रूप से आईफोन 11 में है।


इस आवेदन की लागत 400 डॉलर है।

एप्पल ने हाल में ही तीन आईफोन 11 मॉडल्स लांच किए थे, जिसमें से दो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, और शानदार स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं, ताकि आप शानदार तस्वीरें खींच सकें।

ये तीनो आईफोन आईओएस 13 पर चलते हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)