एरिक्सन ने 5जी-रेडी दूरसंचार उपकरणों का निर्यात शुरू किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के तहत स्वीडन की दूरसंचार सेवा दिग्गज एरिक्सन ने गुरुवार को 5जी-रेडी दूरसंचार उपकरणों की उसके पुणे स्थित विनिर्माण संयंत्र से दक्षिणपूर्व एशिया के बाजारों में निर्यात की घोषणा की है।

कंपनी ने यहां आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस में कहा कि इंडोनेशिया, सिंगापुर और थाइलैंड भेजे जाने वाले शुरुआती सामानों में एरिक्सन के 5जी रेडी 2जी, 3जी और 4जी प्रौद्योगिकी वाले रेडियो बेस स्टेशन्स और माइक्रोवेब इक्विपमेंट्स भेजे जाएंगे।


एरिक्सन भारत में बनाए जानेवाले एरिक्सन रेडियो सिस्टम पोर्टफोलियो के निर्यात के लिए और अधिक दक्षिणपूर्वी एशियाई बाजारों की तलाश में है।

एरिक्सन दक्षिण पूर्व एशिया, ओसनिया और भारत के प्रमुख नुनजियो मिरटिल्लो ने एक बयान में कहा, “एरिक्सन भारत में पिछले 100 सालों से है और हम देश में दूरसंचार का उत्पादन करने वाली पहली कंपनी थी, जिसे 1994 में शुरू किया गया था। हमारा अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र न सिर्फ घरेलू मांग को पूरा करता है, बल्कि दक्षिण पूर्व एशिया के अन्य बाजारों की मांग को पूरा करने में भी सक्षम है।”

साल 2016 में एरिक्सन ने पुणे के चाकन में अपना विनिर्माण संयंत्र स्थापित किया था और इसमें 2 करोड़ डॉलर का शुरुआती निवेश किया था।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)