एसैप रॉकी के वकील पर चलाई गई गोली

  • Follow Newsd Hindi On  

स्टॉकहोम, 7 सितम्बर (आईएएनएस)| हाल ही में हुए मुठभेड़ के एक मामले में अमेरिकी रैपर एसैप रॉकी का प्रतिनिधित्व करने वाले स्वीडन के जाने-माने वकील पर यहां दो बार गोली चलाई गई। बीबीसी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे के करीब घटनास्थल पर पहुंची।

सीबीएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि पैरामेडिक्स 50 वर्षीय इस वकील को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर गए। स्वीडिश बार एसोसिएशन ने इस बात की पुष्टि की है कि पीड़ित वकील हेनरिक ओलसन लिलजा ही हैं।


लिलजा की स्थिति गंभीर, लेकिन स्थिर बताई गई है। पुलिस ने इस संबंध में एक को गिरफ्तार भी किया है।

स्वीडिश अखबार एक्सप्रेसेन के मुताबिक, लिलजा सुबह अपने अपार्टमेंट से बाहर निकल रहे थे और तभी उन पर हमला हुआ। उनके सिर और सीने में गोली लगी। लिलजा ने खुद एक पड़ोसी के फोन से पुलिस को कॉल कर हादसे की सूचना दी।

उस अखबार के मुताबिक, एक गवाह ने कहा कि जमीन पर एक आदमी के साथ उठा-पटक करने के दौरान वकील पर गोली चलाई गई, इसके बाद वह हमलावर ब्लैक एसयूवी में सवार होकर भाग गया।


पुलिस ने कहा कि एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

एक्सप्रेसेन के मुताबिक, पुलिस ने जिसे हिरासत में लिया है वह एक महिला है और वह एक वरिष्ठ वकील भी हैं जिनका लिलजा के साथ कनेक्शन था।

30 जून को सड़क में हुए एक विवाद के चलते रैपर एसैप पर हमले का आरोप लगा और उन्हें स्टॉकहोम में गिरफ्तार कर लिया गया। इसी मामले में लिलजा एसैप का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।

इस मामले में एसैप और उनके साथियों ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने दो आदमियों के खिलाफ आत्मरक्षा के मद्देनजर ऐसा किया, जो उनका पीछा कर रहे थे।

इस मामले पर दुनिया की नजर उस वक्त पड़ी जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस पर यह दावा करते हुए हस्तक्षेप किया कि रैपर के साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)