एसबीआई का मुनाफा चौथी तिमाही में 838 करोड़ रहा

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 10 मई (आईएएनएस)| देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि बीते वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में बैंक का निवल मुनाफा 838 करोड़ रुपये रहा।

 बैंक को वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही में 7,718 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।


एसबीआई ने रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कहा कि 31 मार्च 2019 को समाप्त हुई तिमाही में उसका निवल लाभ 838.40 करोड़ रुपये रहा।

आलोच्य तिमाही में बैंक का एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) 17,336 करोड़ रुपये रहा जबकि उससे पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में बैंक का एनपीए 13,971 करोड़ रुपये था। एसबीआई के शेयर की कीमत 2.94 फीसदी की तेजी के साथ 308.05 रुपये प्रति शेयर हो गई।

वित्त वर्ष 2017-18 में बैंक को 7,718 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं बीते वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 3,954.81 करोड़ रुपये था।


बीती चौथी तिमाही में ब्याज से प्राप्त एसबीआई की आय पिछले साल के मुकाबले 15 फीसदी बढ़कर 22,954 करोड़ रुपये हो गई।

ऑपरेटिव मुनाफा चौथी तिमाही में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले छह फीसदी बढ़कर 16,933 करोड़ रुपये हो गया।

बैंक का सकल एनपीए 1.72 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया जोकि तीसरी तिमाही से 8.5 फीसदी कम है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)