एसबीआई को दूसरी तिमाही में 3 हजार करोड़ का शुद्ध लाभ

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के निवल मुनाफे में बीती तिमाही में पिछले साल के मुकाबले जोरदार 219 फीसदी का उछाल आया है।

 चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एसबीआई का निवल मुनाफा 3,012 करोड़ रुपये रहा। आलोच्य तिमाही में एसबीआई की शुद्ध ब्याज आय बढ़कर 24,600 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गई, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 20,906 करोड़ रुपये थी। सालाना आधार पर शुद्ध ब्याज आय में 17.67 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।


दूसरी तिमाही के दौरान घरेलू शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) में भी 3.22 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।

एसबीआई समूह की कुल आय 30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही में बढ़कर 89,347.91 करोड़ रही जो एक साल पहले की समान अवधि में 79,302.72 करोड़ रुपये थी।

बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार हुआ है। 30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही में एसबीआई का ग्रॉस नॉन-परफॉरमिंग एसेट्स (जीएनपीए) 7.19 फीसदी के स्तर पर आ गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 9.95 फीसदी था।


एसबीआई का शुद्ध एनपीए भी घटकर समीक्षाधीन तिमाही में 2.79 फीसदी के स्तर पर आ गया है, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4.84 फीसदी था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)