एसबीआई को पहली तिमाही में 2312 करोड़ रुपये शुद्ध लाभ

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 2 अगस्त (आईएएनएस)| देश में सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसे 2,312 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जबकि वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में बैंक को 4,876 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। बीते वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एसबीआई के शुद्ध लाभ में 176 फीसदी का इजाफा हुआ। वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही यानी जनवरी-मार्च की अवधि के दौरान एसबीआई को 838.40 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था।

आलोच्य तिमाही में एसबीआई के परिचालन लाभ में बीते वित्त वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 10.63 फीसदी की वृद्धि हुई।


बैंक की शुद्ध ब्याज मार्जिन में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3.01 फीसदी वृद्धि हुई।

सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (जीएनपीए) का अनुपात 7.53 फीसदी रहा, जोकि पिछले साल के मुकाबले 316 आधार अंक कम है। जीएनपीए में न सिर्फ पिछले साल के मुकाबले कमी आई है, बल्कि क्रमागत तिमाही के आधार इसमें गिरावट दर्ज की गई है।

बैंक का शुद्ध एनपीए (एनएनपीए) अनुपात 3.07 फीसदी रहा, जोकि पिछले साल के मुकाबले 222 आधार अंक कम है। एनएनपीए भी क्रमागत तिमाही और पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले घटा है।


एसबीआई के प्रोविजन कवरेज रेशो (पीसीआर) में जबरदस्त 1009 आधार अंकों की वृद्धि हुई है। पीसीआर जून 2018 के 69.25 फीसदी से बढ़कर जून 2019 में 79.34 फीसदी हो गया।

कर्ज लागत पहली तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 52 आधार अंक घटकर 2.03 फीसदी रह गई।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)