‘एसएनएल’ पर प्रस्तुति देने वाला पहला दक्षिण कोरियाई बैंड बना बीटीएस

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयार्क, 15 अप्रैल (आईएएनएस)| बीटीएस दक्षिण कोरिया का पहला ऐसा बैंड बना है, जिसने कॉमेडी सीरीज ‘सैटर-डे नाइट लाइव (एसएनएल)’ में प्रस्तुति दी है। इस दौरान उन्होंने ‘बॉय विद लव’ गाने को प्रस्तुत किया।

पीपुल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, प्रस्तुति से पहले मेजबानी कर रही एम्मा स्टॉन ने उनका परिचय कराया। बैंड के सदस्य आरएम, जीन, सुगा, जे-हॉप, जीमीन, वी और जुंगकूक ने प्रस्तुति दी। अपनी खास कोरियोग्राफी और ध्वनि की प्रस्तुति के बाद टीम के इन सात सदस्यों ने एनबीसी कॉमेडी स्केच सीरीज पर पहला दक्षिण कोरियाई गीत प्रस्तुत करने का इतिहास बनाया है।


इसके अलावा उन्होंने अपने 2018 का हिट गाना ‘माइक ड्रॉप’ की भी प्रस्तुति दी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)