एसकेएफ इंडिया को बीती तिमाही में हुआ 84.3 करोड़ रुपये का मुनाफा

  • Follow Newsd Hindi On  
एसकेएफ इंडिया को बीती तिमाही में हुआ 84.3 करोड़ रुपये का मुनाफा

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)| बियरिंग सॉल्यूशन और टेक्नोलॉजी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी-एसकेएफ इंडिया को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 84.3 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ हुआ है। कम्पनी की विज्ञप्ति के मुताबिक एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 74 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी के लाभ में सालाना आधार पर 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 766 करोड़ रुपये की रही। सालभर के पहले के 679.8 करोड़ रुपये की तुलना में बिक्री में 12.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

तिमाही नतीजों का एलान करते हुए एसकेएफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष भटनागर ने कहा, “औद्योगिक व ऑटोमोटिव दोनों ही बाजारों में जबर्दस्त विकास के दम पर बीती तिमाही में हमने बेहतर वित्तीय प्रदर्शन किया। महंगे क्रूड ऑयल, कमजोर रुपये और क्रेडिट मार्केट की जटिल परिस्थितियों के कारण वृहद आर्थिक स्तर पर मुश्किलों के बाद भी हमने अपने उत्पादों व समाधान के दम पर अच्छे नतीजे दिए।”


भटनागर ने आगे कहा, “हमने अपने ग्राहकों को लागत कम करने और उत्पादकता बढ़ाने में मदद की।”

कंपनी के बोर्ड ने 2100 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के टेंडर ऑफर पर 19 लाख शेयरों की बायबैक योजना को भी मंजूरी दी है। बायबैक की अधिकतम राशि 399 करोड़ रुपये रहेगी।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)