एसपी इंफ्रा 1554 करोड़ रुपये में बेचेगी 5 सौर परिसंपत्तियां

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। शापूरजी पलोनजी इन्फ्रास्ट्रक्च र (एसपी इंफ्रा) ने सोमवार को घोषणा की कि वह केकेआर को पांच परिचालन एवं ऊर्जा परिसंपत्तियां 1,554 करोड़ रुपये में बेचेगी।

दोनों पक्षों ने इसके लिए बाध्यकारी समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। यह शापूरजी के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, क्योंकि वह काफी समय से भारी ऋण के नीचे दबी हुई है।


शापूरजी पलोनजी इंफ्रा ने एक बयान में कहा, शापूरजी पलोनजी इन्फ्रास्ट्रक्च र कैपिटल (एसपी इंफ्रा) और वैश्विक निवेश फर्म केकेआर ने आज बाध्यकारी समझौतों पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की, जिसके तहत एसपी इंफ्रा केकेआर को पांच ऑपरेशनल सोलर एनर्जी एसेट बेचेगी, जो कुल मिलाकर 20.4 करोड़ डॉलर के हैं। इसमें उसकी महाराष्ट्र की 169 मेगावाट और तमिलनाडु की 148 मेगावाट की परिसंपत्तियां शामिल हैं।

केकेआर ने अपने इंफ्रास्ट्रक्च र फंड के माध्यम से अपना निवेश किया है और लेनदेन प्रथागत अनुमोदन के अधीन है।

एसपी इंफ्रा के प्रबंध निदेशक मुकुंदन श्रीनिवासन ने कहा, यह सौदा कंपनी के उच्च गुणवत्ता वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाएं विकसित करने के पुराने रिकॉर्ड को दिखाता है। यह दिखाता है कि किस तरह यह परियोजनाएं कंपनी के कारोबार वृद्धि में योगदान देती हैं और केकेआर जैसे अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों का ध्यान खींचती हैं।


उन्होंने कहा कि हम भारत और विदेशों में और भी अधिक नवीकरणीय ऊर्जा के अवसरों का पता लगाने के लिए उत्साहित हैं।

बिक्री से प्राप्त आय से कंपनी को अपने ऋण को कम करने में मदद मिलेगी। अपनी कंपनी स्टलिर्ंग एंड विल्सन सोलर लिमिटेड को बनाने के बाद समूह की ऋण संबंधी समस्याएं सामने आईं थीं।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)