एससी/एसटी, अल्पसंख्यक शाखा का गठन करेगी आप

  • Follow Newsd Hindi On  
एससी/एसटी, अल्पसंख्यक शाखा का गठन करेगी आप

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)| आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को पार्टी की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) और अल्पसंख्यक शाखा के गठन की घोषणा की।

पार्टी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अपना सामाजिक आधार को बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया है। दिल्ली आप के संयोजक गोपाल राय ने यहां मीडिया को बताया, “पार्टी अपने अग्रणी संगठनों को पुनर्गठित कर रही है। समुदायों तक पहुंच बनाने के लिए शाखाओं का गठन किया जा रहा है। शाखाएं न केवल हमारी सरकार की नीतियों के बारे में जागरूकता फैलाने में मदद करेंगी बल्कि जनता तक पहुंच बनाने में भी पार्टी को सहायता देंगी।”


राय ने सोमवार को दो अग्रणी संगठनों आप युवा शाखा और वरिष्ठ नागरिक शाखा के गठन की घोषणा की थी।

मंगलवार को पार्टी ने उत्तराखंड शाखा, पूर्वाचल शाखा और दक्षिण भारतीय शाखा के गठन की घोषणा की थी।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)