एससीजी की पिच अच्छी रहेगी : क्यूरेटर

  • Follow Newsd Hindi On  

सिडनी, 6 जनवरी (आईएएनएस)। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एसीसीजी) की पिच अच्छी होगी और संभवत: उसी तरह की होगी जिस तरह की न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच पिछले साल हुए मैच की थी। एससीजी के क्यूरेटर एडम लुइस ने यह बात कही है।

एससीजी पर गुरुवार से भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है।


लुइस ने बुधवार सुबह कहा, यह काफी सामान्य रहने वाली है.. मुझे लगता है कि इसमें तेजी होगी। हम हमेशा इसमें तेजी से शुरुआत करते हैं। इसके बाद यह पारंपरिक एससीजी विकेट बन जाती है। मेरी चिंता इस सप्ताह का मौसम है। हम पहले दिन सर्वश्रेष्ठ विकेट देने की कोशिश करेंगे। इसके बाद यह हमारे हाथ से निकल जाती है।

पिछले साल नाथन लॉयन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 विकेट लिए थे।

लुइस ने कहा, हर साल मौसम अलग होता है। हमने उन्हें सख्त विकेट देने की कोशिश की है जिस पर अच्छी घास होगी। एक बार पहली गेंद फेंकी गई तो फिर उसके बाद यह मेरे हाथ में नहीं रहेगी।


उन्होंने कहा, तीन साल पहले, इंग्लैंड ने यहां मैच खेला था। दिन में तापमान 30-40 डिग्री सेल्सियस रहता था। उस समय गर्मी, हवाएं चल रही थीं। इस साल से काफी अलग है। इस समय उमस, बारिश और बादल छाए हुए हैं। तीन दिन पहले ही हमने सूर्य की रौशनी देखी है। हम जो हो सकता है कर रहे हैं।

–आईएएनएस

एकेयू-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)