एससीओ सदस्यों को सहयोग को बढ़ावा देना चाहिए : ली खछ्यांग

  • Follow Newsd Hindi On  

 बीजिंग, 3 नवंबर (आईएएनएस)| चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने कहा कि आज विश्व की स्थितियों में भारी परिवर्तन आया है और अनिश्चितता बढ़ती जा रही है।

 ऐसी स्थिति में एससीओ सदस्यों को आपस में एकता और सहयोग को बढ़ावा देना चाहिए और शिखर सम्मेलन में संपन्न सहमतियों के अनुसार सहयोग करना चाहिए। ताशकंद में एससीओ यानी शंघाई सहयोग संगठन की शासनाध्यक्ष परिषद की 18वीं बैठक में ली ने कहा कि एससीओ की स्थापना से इधर 18 सालों में अनेक क्षेत्रों में सहयोग की उल्लेखनीय प्रगति हासिल हुई है।


उन्होंने कहा कि आपस में अंत:संबध में सुधार करना चाहिए और नवाचार विकास की शक्तियों को बढ़ावा देना चाहिए। अंतत: एससीओ के सदस्यों के बीच शिक्षा, चिकित्सा और पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में भी सहयोग को आगे बढ़ावा देना चाहिए।

ली ने कहा कि विश्व की शांति व समृद्धि के लिए नया योगदान करना चाहिए। बैठक की समाप्ति पर ली खछ्यांग ने दूसरे सदस्य देशों के नेताओं के साथ एक संयुक्त विज्ञप्ति पर हस्ताक्षर किए और एससीओ के व्यापार, रेल तथा डिजिटल अर्थतंत्र सहयोग संबंधी दस्तावेजों के हस्ताक्षर समारोह में भाग लिया।

(साभार—चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)