एसुस ने लैपटॉप की नई रेंज लांच की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| ताइवान की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी एसुस ने मंगलवार को अपने लाइटवेट विंडोज 10 लैपटॉप की नई रेंज लांच की जिसमें वीवोबुक एस15 (एस530) और एस14 (एस430) की शुरुआती कीमत क्रमश: 69,990 रुपये और 54,990 रुपये रखी गई है। वीवोबुक ‘एस15’ और ‘एस14’ ग्रीन, स्टार ग्रे, सिल्वर ब्लू, गन मेटल और इसिकल गोल्ड रंगों में उपलब्ध है।

एसुस वीवोबुक सीरीज में पहली बार तीन साइड ‘नैनोएज’ डिजायन दिया गया है।


कंपनी ने एक बयान में कहा, “‘एस15’ का 86 फीसदी और ‘एस14’ का 84 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। साथ ही इसमें वाइड व्यू टेक्नोलॉजी के साथ कलर रिप्रोडक्शन फीचर दिया गया है, जिससे जीवंत तस्वीरें प्राप्त होती हैं।”

दोनों ही डिवाइस में 8वीं जेनरेशन के इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर्स और एनवीडिया जीफोर्स एमएक्स150 ग्राफिक्स दिए गए हैं।

‘एस15’ की स्क्रीन साइज 15.6 इंच है और इसका वजन 1.8 किलोग्राम है, जबकि ‘एस14’ की स्क्रीन 14 इंच की है और इसका वजन 1.4 किलोग्राम है।


कंपनी ने कहा, “इन्हें लैपटॉप या ट्रैवल बैग में आसानी से रखा जा सकता है। बैकपैक में भी इन्हें रखा जा सकता है।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)