इटावा : सैफई स्पोर्ट्स कॉलेज में छात्रा ने किया सुसाइड, सुसाइड नोट में कोच की पत्नी को बताया जिम्मेदार

  • Follow Newsd Hindi On  

उत्तर प्रदेश के सैफई से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां खबरों के अनुसार ध्यानचंद स्पोर्टस स्टेडियम की छात्रा सलोनी शर्मा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमे कोच सिद्धार्थ की पत्नी यामिनी से विवाद की बात लिखी है।

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि ध्यानचंद स्पोर्टस स्टेडियम में महिला छात्रावास में रहने वाली सलोनी ने अपने कमरे में पंखे से लटक कर मौत को गले लगा लिया। सलोनी आगरा जनपद की रहने वाली थी। वह आठवीं में पढ़ती थी साथ ही बैडमिंटन भे खेलती थी। सलोनी के सोसाइड नोट से खुलासा हुआ है कि वह कोच की पत्नी के कथित उत्पीड़न से परेशान थी और इसीलिए उसने यह कदम उठाया। सलोनी का शव स्टेडियम परिसर में बने महिला छात्रावास में पंखे से लटका हुआ पाया गया।


इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम में भी हैंगिंग से मौत की पुष्टि हुई है। पुलिस मामले में जांच में जुटी हुई है। जिलाधिकारी ने मामले में एक जांच कमेटी भी गठित कर दी है।

खेल मंत्री चेतन चौहान ने बताया कि घटना दुखद है। अधिकारीयों से बातचीत में पता चला है कि पिछले दिनों उसका चयन न हो पाने की वजह से वह अवसाद में थी। फिलहाल रिपोर्ट तलब की गई है। सलोनी के पिता विजय कुमार का कहना है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकती। उसे आत्महत्या के लिए उकसाया गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सैफई सीओ मत्ता सिंह ने बताया कि रात को बच्ची बैडमिंटन खेल कर सोई और रात में 11-12 बजे के बीच आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट भी मिला है। अभी तक परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)