एथलेटिक्स विश्व चैम्पियनशिप में ‘न्यूट्रल’ होंगे रूसी एथलीट

  • Follow Newsd Hindi On  

दोहा, 24 सितम्बर (आईएएनएस)| रूस के खिलाड़ी यहां होने वाले आगामी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में आधिकारिक रूप से न्यूट्रल एथलीटों के रूप में हिस्सा लेंगे। आईएएएफ ने अभी भी रूसी एथलेटिक्स महासंघ (रूसएएफ) को बहाल नहीं किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को हुई आईएएएफ के काउंसिल की बैठक में आईएएएफ टास्कफोर्स के स्वतंत्र अध्यक्ष रूनी एंडरसन ने कहा कि प्रतिबंधित कोच का एथलीटों के साथ काम करना एक बड़ी समस्या थी।


एंडरसन ने कहा कि अभी के लिए यह कठिन है कि “रूसएएफ द्वारा कथित तौर पर उठाए गए कदम काम करेंगे या नहीं इसलिए बहाली के लिए संबद्ध शर्ते पूरी नहीं की गई हैं।”

इसी कारण से यहां होने वाले टूर्नामेंट में 30 रूसी एथलीट आधिकारिक न्यूट्रल एथलीटों के रूप में भाग लेंगे।

विश्व चैंपियनशिप 27 सितंबर से 6 अक्टूबर तक चलेगी।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)