एथलीटों के लिए इनबिल्ट स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्च र होना चाहिए : मैरी कॉम

  • Follow Newsd Hindi On  

नोएडा/नई दिल्ली, 31 मार्च (आईएएनएस)| छह बार की विश्व चैम्पियन भारतीय महिला मुक्केबाज मैरी कॉम ने कहा है कि भविष्य में अधिक ओलम्पियन तैयार करने के लिए भारतीय रियल एस्टेट के हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में इनबिल्ट स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्च र होना चाहिए।

मैरी कॉम ने रविवार को यहां एटीएस होमक्रॉफ्ट के ग्रेटर नोएडा (पश्चिम) प्रोजेक्ट में बच्चों के लिए बॉक्सिंग रिंग का उद्घाटन करते हुए यह बात कही।


मैरी कॉम ने साथ ही देश में खेलों को लेकर कहा, “हमें अपने बच्चों को अपने घर के महौल में ही ऐसा इंफ्रास्ट्रक्च र मुहैया कराना चाहिए, जिससे खेल के प्रति उनका रुझान शुरू से ही विकसित हो सके।”

उन्होंने कहा, “हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में स्पोर्ट्स इंफ्रा होने से माता-पिता अपने बच्चों को युवाअवस्था से ही कई तरह के खेल के बारे में अवगत करा सकते हैं। ऐसा होने से रॉ टैलेंट शुरुआत से ही निखरने का मौका मिलेगा।”

इस अवसर पर होमक्रॉफ्ट के सीईओ प्रसून चौहान ने कहा, “खेल किसी भी बच्चे के समग्र विकास के लिए एक महत्वपूर्ण पहलू है और इसी को देखते हुए हम अपने प्रोजेक्ट्स में बच्चों के लिए विश्व स्तरीय मुक्केबाजी सुविधा मुहैया करा रहे हैं।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)