यूपी: एटीएस के हत्थे चढ़ा इनामी सौरभ शुक्ला, लश्कर के लिए करता था काम

  • Follow Newsd Hindi On  
Maharashtra: 1 करोड़ 35 लाख की कीमत के मास्क की जमाखोरी के साथ शख्स गिरफ्तार, ज्यादा कीमत पर बेच रहा था N-95 मास्क

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) ने प्रयागराज से रविवार को लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने वाले एक आदमी को गिरफ्तार किया। खबरों के मुताबिक, सौरभ शुक्ला लश्कर के कहने पर भारत में फंड जुटाने के लिए पाकिस्तान में सक्रिय आतंकवादी संगठन की मदद कर रहा था।

पुलिस ने कहा कि सौरभ शुक्ला ने भारत से जानकारी जुटा कर आतंकवादी संगठन को दी। लश्कर की गतिविधियों के लिए वह भारत से रुपये जमा करके पाकिस्तान भेजा करता था, ताकि आतंकवादी संगठन अपने काम को अंजाम दे सके।


यूपी: अमेठी में मॉब लिंचिंग! सेना के सेवानिवृत्त कैप्टन की पीट-पीटकर हत्या

काफी समय से उत्तर प्रदेश की पुलिस को सौरभ की तलाश थी। पुलिस ने उसे पकड़वाने के लिए 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।

शुक्ला कथित तौर पर पाकिस्तान में लश्कर के आकाओं के संपर्क में था। वह फोन और इंटरनेट के माध्यम से आतंकी संगठन के सदस्यों से संपर्क करता था।


यूपी: उन्नाव गैंग रेप पीड़िता कार एक्सिडेंट में गंभीर रूप से घायल, चाची और मां की मौत

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)