एटीके के कोच कोपेल ने कोमल की तारीफ की

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की फ्रेंचाइजी एटीके के कोच स्टीव कोपेल ने युवा खिलाड़ी कोमल थाटल की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने पिछले मैच में टीम के लिए शानदार काम किया। फीफा अंडर-17 विश्वकप में भारत के लिए खेल चुके कोमल पिछले सीजन में एटीके से जुड़े थे जहां उन्होंने जमशेदपुर एफसी के खिलाफ आईएसएल में पदार्पण किया था।

कोमल ने इस सीजन में बुधवार को यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली डायनामोज के खिलाफ 2-1 की जीत में अहम योगदान दिया।


कोपेल ने मैच के बाद संवाददता सम्मेलन में कहा, “कोमल ने हमारे लिए शानदार काम किया। उनके पास ताकत और बॉल को अपने नियंत्रण में करने का कौशल है।” कोमल को हीरो इमर्जिग प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी प्रदान किया गया।

18 वर्षीय कोमल ने बुधवार को मैच के पहले हाफ में अधिकतर मौके बनाए। इसके बाद बलवंत सिंह ने उनका अच्छा साथ दिया। कोमल मैच के 70वें मिनट में सबस्टिट्यूट किए गए।

कोच ने कहा, “मैंने सोचा कि कोमल थक गया है और उन्हें आराम की जरुरत है। इसलिए जयेश को मैदान पर उतारा गया। आईएसएल में अधिक मौके मिलने से उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)