एटीके ने हाबास को मुख्य कोच नियुक्त किया

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 2 मई (आईएएनएस)| दो बार इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) का खिताब जीत चुके क्लब एटीके ने एंटोनियो हाबास को दोबारा टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। क्लब ने एक बयान के जरिए यह घोषणा की।

हाबास तीन साल बाद क्लब में लौट रहे हैं। उन्होंने लीग के पहले दो सीजन के बाद 2015 में क्लब छोड़ दिया था।


स्टीव कोपेल की जगह लेने वाले 61 वर्षीय स्पेनिश कोच ने 2014 में एटीके को खिताब दिलाया था जबकि 2015 में टीम को सेमीफाइनल तक लेकर गए थे।

पिछले साल कोपेल के मार्गदर्शन में एटीके की टीम को छठे पायदान से ही संतोष करना पड़ा।

हाबास ने एक बयान में कहा, “मुझे एटीके का मुख्य कोच होने पर बहुत गर्व है। मुझे हमेशा ऐसा महसूस हो रहा था कि मैं टीम को प्रशिक्षित करने के लिए वापस आऊंगा। मुझे यकीन है कि प्रशंसकों के समर्थन और हमारे साथ काम करने से क्लब को वो मान्यता और परिणाम मिलेंगे जिसके वो काबिल है। सफलता तब मिलेगी जब हम कड़ी प्रतिस्पर्धा करने की इच्छा रखें और क्लब के पेशेवर विकास में इजाफा करें।”


हाबास एक डिफेंडर के रूप शीर्ष स्पेनिश क्लब सेविला, रियल मूरिसिया और बुर्गोस सीएफ से खेल चुके हैं। वह बोलिविया के राष्ट्रीय टीम के कोच भी रह चुके हैं।

स्पेनिश क्लब वेलेंसिया ने भी हाबास को मुख्य कोच नियुक्त किया था।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)