एटीपी-डब्ल्यूटीए विलय पर फेडरर के समर्थन ने सबका ध्यान आकर्षित किया : कोंटा

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 20 मई (आईएएनएस)। दुनिया की 14वें नंबर महिला टेनिस खिलाड़ी जोहाना कोंटा का मानना है कि एटीपी-डब्ल्यूटीए के विलय का प्रस्ताव बहुत पहले ही किया गया था, लेकिन हाल के समय में 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता रोजर फेडरर द्वारा इसका समर्थन करने से सबका ध्यान इस ओर आकर्षित हुआ है।

स्विट्जरलैंड के फेडरर ने पिछले महीने ही अंतर्राष्ट्रीय टेनिस के भविष्य को लेकर एक प्रस्ताव रखा था। फेडरर ने कहा था कि पुरुष टेनिस की संस्था एटीपी और महिला टेनिस की संस्था डब्ल्यूटीए का विलय कर दिया जाना चाहिए।


द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, कोंटा ने संवाददाताओं से कहा, ” बिली जीन किंग ने उनसे (फेडरर) से बहुत पहले ही यह विचार दिया था। इसलिए मुझे लगता है कि यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में लंबे समय से बात की जा रही है। लेकिन रोजर द्वारा इस पर बोले जाने के कारण इस ओर सबका ध्यान आकर्षित हुआ।”

उन्होंने कहा, ” मैं निश्चित रूप से लंबे समय से सोचती हूं कि यह एक दौरे के लिए समझ में आता है। लेकिन मुझे यह भी पता है कि इसके बहुत सारे हिस्से हैं और मुझे पता है कि बहुत सारे लोग होंगे जो नहीं चाहते हैं कि ऐसा हो। लेकिन साथ ही बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जो चाहते हैं कि ऐसा हो।”

फेडरर ने इससे पहले कहा था खेल के भले के लिए यह दोनों संघों के विलय का सही समय है। फेडरर ने कहा कि वह टूर्नामेंट्स को विलय करने को नहीं सिर्फ संघों को एक करने की कह रहे हैं।


फेडरर ने अपने ट्वीटर पर लिखा था, ” क्या मैं ऐसा सोचने वाला अकेला इंसान हूं कि पुरुष और महिला टेनिस को एक होना जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा था, ” मैं टूर्नामेंट्स को एक करने की बात नहीं कर रहा बल्कि दो गर्विनंग संस्थाओं के विलय की बात कर रहा हूं जो पुरुष और महिला पेशेवर टूर को देखती हैं।”

फेडरर ने कहा था, ” दो रैंकिंग सिस्टम, अलग-अलग लोगो, अलग-अलग वेबसाइट और अलग-अलग कैटेगरी के टूर्नामेंट्स प्रशंसकों के लिए काफी कन्फयूजन पैदा करते हैं।”

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)