एटीपी फाइनल्स : अंतिम-4 में पहुंचे ज्वेरेव

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 17 नवंबर (आईएएनएस)| एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने अमेरिका के जॉन इश्नेर को मात देकर टेनिस पेशेवर संघ (एटीपी) फाइनल्स के अंतिम चार में जगह बना ली है। उन्होंने अमेरिकी खिलाड़ी को 7-6 (7-5), 6-3 से हराया। इसी के साथ ज्वेरेव 2003 के बाद एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले जर्मन खिलाड़ी बन गए हैं।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 21 साल सात महीने के ज्वरेव इसी के साथ इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन टेल पोट्रो के एटीपी फाइनल्स खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने 21 साल दो महीने की उम्र में अंतिम-4 में जगह बनाई थी।


पांचवीं रैेंक वाले जर्मनी के खिलाड़ी को शुक्रवार रात खेले गए मैच को जीतने में 81 मिनट का समय लगा। उन्होंने ग्रुप दौर के पहले मैच में क्रोएशिया के मारिन सिलिक को मात दी थी लेकिन वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविक से हार गए थे।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)