एवाया इंक ने सेस्टेक से करार किया

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| वैश्विक कम्यूनिकेशन सोल्यूशन प्रोवाइडर अवाया इंक ने अपने प्लेटफॉर्म्स पर वॉइस इनेबल्ड स्मार्ट टेक्नोलॉजी लाने के लिए बुधवार को सेस्टेक के साथ समझौता किया। इसके तहत, सेस्टेक उपभोक्ताओं को कम्यूनिकेशंस चुनौतियों के अंतिम समाधान के तौर पर एवाया इंक के कम से कम एक प्लेटफॉर्म के लिए एक एप्लीकेशन विकसित करेगा।

सेस्टेक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लेवेंट अर्सलन ने एक बयान में कहा, “वॉइस बायोमेट्रिक्स, स्पीच रिकग्निशन, टेक्स्ट-टू-स्पीच और संवादात्मक आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस (एआई) के क्षेत्रों में हमारे नेतृत्व ने हमें एवाया का आदर्श प्रौद्योगिकी साझेदार बनाया है।”


अर्सलन ने कहा, “एवाया आधुनिक कम्यूनिकेशन इंडस्ट्री में वॉइस की महत्ता ना सिर्फ मानती है बल्कि कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म्स को नवोन्मेष, थर्ड पार्टी प्रौद्योगिकी कंपनियों के लिए आश्चर्यजनक रूप से सहायक बनाया है।”

सेस्टेक साल 2000 से स्पीच इनेबल्ड स्मार्ट प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराता रहा है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)