ट्रैक्टर रैली से पहले ही किसानों ने पुलिस के ट्रकों को ट्रैक्टर्स से धकेला, सिंघु-टिकरी बॉर्डर पर जमकर मचा बवाल

  • Follow Newsd Hindi On  

Republic Day Kisan Tractor Rally: तीन कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस ( Republic Day) के मौके पर किसानों की आज ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) हो रही है। दिए गए समय से पहले ही किसानों ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड्स तोड़ दिए, जिसके कारण हंगामा मचा हुआ है। पुलिस ने इससे पहले दावा किया था, कि दिल्ली आने वाले सभी बॉर्डर सील है, लेकिन किसानों के हंगामे के चलते पुलिस के सामने भी शांति बनाए रखना एक चैलेंज ही है।

इससे पहले पुलिस ने जानकारी दी थी कि रैली के चलते गाजियाबाद से दिल्ली में एंट्री (Ghaziabad to Delhi) करने वाले सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं। किसी भी बॉर्डर से दिल्ली में दाखिल होने की इजाजत नहीं होगी। वहीं किसानों के एक समूह ने रैली के रूट पर असहमति जताते हुए अलग रूट से टैक्टर परेड निकालने की बात कही है। इसके अलावा आनंद विहार, सूर्य नगर, अप्सरा बॉर्डर और भोपुरा बॉर्डर पूरी तरह से सील कर दिए गए हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली पुलिस के अनुसार वजीराबाद रोड, ISBT रोड, GT रोड, पुश्ता रोड, विकास मार्ग, NH-24, रोड नंबर 57 और नोएडा लिंक रोड पर भारी जाम है, इन रास्तों के इस्तेमाल बचें।


वहीं ट्रैक्टर रैली से एक दिन पहले किसान मजदूर संघर्ष समिति (Kisan Mazdoor Sangharsh Committee) ने घोषणा की है कि वह संयुक्त किसान मोर्चा और पुलिस द्वारा तय किए गए ट्रैक्टर परेड के रूट को लेकर सहमत नहीं है। इस समूह ने कहा है कि वे दिल्ली (Delhi) के बाहरी रिंग रोड पर जाएंगे। इससे उनके पुलिस के साथ संघर्ष होने की आशंका बढ़ गई है। पुलिस ने किसानों के समूहों के साथ बैठकों के सिलसिले के बाद सीमा पर तीन स्थानों पर मार्गों को चाक-चौबंद कर दिया है।

दिल्ली पुलिस के प्रमुख एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि “कुछ ऐसे राष्ट्र विरोधी तत्व हैं जो उकसाने का काम कर रहे हैं। कुछ लोग हैं जो इस किसान रैली का लाभ उठाना चाहते हैं। ” सिंघु सीमा पर किसानों ने शुक्रवार को एक युवक को हिरासत में लिया और बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया. उस व्यक्ति ने दावा किया कि उसे एक पुलिसकर्मी ने ट्रैक्टर रैली को बाधित करने और विरोध प्रदर्शन को तोड़ने के लिए प्रशिक्षित किया गया था। रैली के लिए भारी सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

बता दें कि किसानों की रैली को राजपथ पर सशस्त्र बलों की पारंपरिक परेड के बाद सुबह 10 बजे शुरू करने इजाजत दी गई थी। कहा गया था कि यह दिल्ली के तीन हिस्सों में रिंग रोड तक आयोजित की जाएगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)