FACT CHECK: कोरोना के हर एक मरीज को सरकार से मिलेंगे 1.5 लाख रुपये, जानें इस दावे से जुड़ा पूरा सच

  • Follow Newsd Hindi On  
Coronavirus In Russia: रूस में कोरोना के रिकॉर्ड दैनिक मामले दर्ज

FACT CHECK: कोरोना महामारी का संक्रमण देश में तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। इस बीच इस महामारी से जुड़े कई दावे सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। इन दावों में कुछ सही होते हैं तो कुछ एकदम फर्जी। लेकिन फर्जी दावों को व्हाट्सऐप पर पिछले कुछ दिनों से जमकर शेयर किया जा रहा है।

ऐसा ही एक दावा आजकल खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस दावे में कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार हर कोविड-19 मरीज के लिए म्यूनिसिपलिटी को 1.5 लाख रुपये दे रही है। इस मैसेज में दावा किया गया कि केंद्र सरकार हर कोविड-19 मरीज के लिए म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन को 1.5 लाख रुपये दे रही है।


इस वजह से कॉर्पोरेशन और प्राइवेट डॉक्टर्स नॉर्मल बुखार और कोल्ड वाले मरीजों को भी कोविड-19 मरीज बता रहे हैं। मराठी में वायरल हुए इस मैसेज में दावा किया गया है, ‘केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन को हर कोविड-19 मरीज के लिए 1.5 रुपये दिया जाएगा, इसलिए लोगों से गुजारिश है कि वो सतर्क रहें।

कॉर्पोरेशन और प्राइवेट डॉक्टर्स इसी वजह से सामान्य बुखार और जुकाम वाले मरीजों को भी कोविड-19 का मरीज बता रहे हैं।’ प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने बताया है कि यह दावा पूरी तरह से गलत है और केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।

ट्वीट में लिखा गया, ‘ व्हाट्सऐप (Whatsapp) पर एक मैसेज वायरल  (Viral)हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि सरकार हर कोविड-19 (Covid-19) मरीज के लिए म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन को 1.5 लाख रुपये दे रही है। लेकिन असल में सरकार द्वारा ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)