एयर इंडिया का ईओआई कुछ हफ्तों में : मंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 31 दिसंबर (आईएएनएस)| केंद्र राष्ट्रीय वाहक एयर इंडिया व हेलीकॉप्टर ऑपरेटर पवन हंस के निजीकरण के लिए जल्द ही इक्स्प्रेशन ऑफ इंस्ट्रेस्ट (ईओआई) के दस्तावेजों के साथ आएगा।

  इस प्रक्रिया को लेकर केंद्र गंभीर है। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि एयर इंडिया के ईओआई अगले कुछ हफ्तों के भीतर जारी किए जाने की संभावना है, जबकि हेलिकॉप्टर-ऑपरेटर के लिए संशोधित ईओआई कुछ दिनों के भीतर आने की उम्मीद है।


मंत्री राष्ट्रीय राजधानी में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

मंत्री ने कहा कि एयर इंडिया ने सालों से लगातार कर्ज में है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय वाहक को हर रोज 20-26 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है।


वर्तमान में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पैनल की अगुवाई कर रहे हैं और निजीकरण की प्रक्रिया को देख रहे हैं।

पैनल के अन्य सदस्यों में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य और रेल मंत्री पीयूष गोयल और नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी शामिल हैं।

अपने पिछले कार्यकाल में बिडर को पाने में विफल रहने के बाद, सरकार अब एयर इंडिया को एक निजी कारोबारी को बेचने के लिए युद्ध स्तर पर जुटी है।

एयर इंडिया पर कुल कर्ज करीब 58,000 करोड़ रुपये है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)