एयर इंडिया का विमान ब्रिटेन से 331 लोगों को लेकर हैदराबाद पहुंचा

  • Follow Newsd Hindi On  

हैदराबाद, 12 मई (आईएएनएस)। एयर इंडिया का एक विमान ब्रिटेन से 331 यात्रियों को लेकर मंगलवार तड़के हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पर उतरा।

बाद में यह 87 अन्य यात्रियों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गया, जहां से उन्हें अमेरिका ले जाया जाएगा।


हवाईअड्डे के एक प्रवक्ता ने कहा कि एयर इंडिया की उड़ान एआई 1839, एक बोइंग 773 विमान, दिल्ली से हैदराबाद हवाईअड्डे पर तड़के 2.21 बजे पहुंची।

वहीं विमान अमेरिका जाने वाले 87 यात्रियों को लेकर हैदराबाद से दिल्ली के लिए सुबह 5.31 बजे रवाना हुआ।

कोविड-19 लॉकडाउन के कारण विभिन्न देशों में फंसे भारतीयों को भारत लाने की सबसे बड़ी कवायद ‘वंदे भारत मिशन’ के तहत ब्रिटेन से हैदराबाद आने वाली यह चौथी उड़ान थी।


आव्रजन और अन्य औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद, यात्रियों को गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार 14 दिनों के संगरोध के लिए शहर में निर्दिष्ट स्थानों पर ले जाया गया।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)