एयर क्वालिटी कमीशन के अध्यक्ष के पास न कार्यालय, न स्टाफ : आतिशी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर बताया कि दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण की समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है, मगर इस कमेटी के पास पर्यावरण मंत्रालय में बैठने के लिए एक कमरा तक नहीं है। कमेटी के चेयरपर्सन के बैठने तक के लिए कोई जगह नहीं है।

कालकाजी क्षेत्र से विधायक आतिशी ने कहा कि कमेटी का नाम है कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट इन नेशनल कैपिटल एंड एडज्वाइनिंग एरियाज और इस कमेटी का गठन 5 नवंबर को गजट नोटिफिकेशन के तहत किया गया। यह कमेटी 28 अक्टूबर को अध्यादेश के माध्यम से बनाई गई थी।


उन्होंने कहा, यह बेहद अफसोस और चैंकाने वाली बात है कि जब इस संदर्भ में जानकारी प्राप्त करने के लिए मैंने इस कमेटी को पत्र लिखा और मेरे कार्यालय से यह पत्र कमेटी को सुपुर्द करने के लिए भेजा गया, तो वहां जाकर कमेटी की वास्तविकता का पता चला। कमेटी के पास शक्तियां होने की बात तो बड़ी दूर है, हालात ये हैं कि इस कमेटी के पास पर्यावरण मंत्रालय में बैठने के लिए एक कमरा तक नहीं है। कमेटी के चेयरपर्सन साहब के बैठने तक के लिए कोई जगह नहीं है।

उन्होंने कहा, चूंकि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण एक बहुत बड़ी समस्या है। खासकर अक्टूबर, नवंबर के महीने में लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है। इसी कारण इस कमेटी का गठन किया गया और इस कमेटी को कुछ शक्तियां भी दी गईं। अपनी शक्तियों के आधार पर यह कमेटी राज्य सरकारों के प्रदूषण नियंत्रण संस्थान को और केंद्र सरकार के प्रदूषण नियंत्रण संस्थान को निर्देश जारी कर सकती है।

आतिशी ने कहा, मैं केंद्र सरकार से निवेदन करना चाहती हूं कि इस कमेटी का गठन आप ही के द्वारा किया गया है, कृपया आप इस कमेटी को और कमेटी के चेयर पर्सन को एक कार्यालय मुहैया कराएं, कमेटी में कार्यान्वयन के लिए स्टाफ की नियुक्ति की जाए और जो सामान्य जरूरतें क्रियान्वयन के लिए होती हैं, वह तमाम सुविधाएं इस कमेटी को मुहैया कराई जाएं, अन्यथा इस संस्था के गठन करने का कोई औचित्य नहीं रह जाएगा।


–आईएएनएस

एमएसके/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)