एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन से जुड़ी दिल्ली कैपिटल्स

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में प्लेऑफ में पहुंचने वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम ने एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन से जुड़ने की मंगलवार को घोषणा की।

  एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन-2019 का आयोजन 20 अक्टूबर को होना है। धावकों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगा जो 27 सितंबर शाम 7 बजे तक चलेगी।


दिल्ली कैपिटल्स के सीईओ धीरज मल्होत्रा ने कहा, “एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन के 15वें संस्करण से जुड़ना दिल्ली कैपिटल्स के लिए सम्मान की बात है। फिटनेस केवल खिलाड़ियों के लिए ही नहीं बल्कि हम सभी के लिए है।”

इस अवसर पर दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी लेग स्पिनर और आईपीएल के सबसे सफल स्पिनरों में शूमार अमित मिश्रा भी मौजूद थे।

मिश्रा ने कहा, “पिछले कई वर्षो से भागीदारी के मामले में एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में काफी प्रगति हुई है। लेकिन अभी बहुत किया जाना बाकी है और उनमें से एक यह है कि हम अपने शहर को फिट बना सकते हैं। हमें उम्मीद है कि दिल्ली कैपिटल्स और एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन एक साथ मिलकर हमारे नागरिकों को फिटनेस के लिए प्रेरित कर सकते हैं।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)