एयरटेल ने प्रदीप कपूर को मुख्य सूचना अधिकारी नियुक्त किया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 10 जनवरी (आईएएनएस) दूरसंचार प्रमुख भारती एयरटेल ने रविवार को प्रदीप कपूर को अपना मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) नियुक्त करने की घोषणा की।

भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा, अपनी नई भूमिका में, कपूर एयरटेल की समग्र इंजीनियरिंग रणनीति को चलाएंगे और कंपनी के डिजिटल विजन को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे।


वह एयरटेल प्रबंधन बोर्ड के सदस्य होंगे और गोपाल विट्टल, एमडी और सीईओ, भारती एयरटेल को रिपोर्ट करेंगे।

बयान के अनुसार, कपूर इससे पहले ए.पी. मोलर-मेएर्सक में कार्य कर रहे थे, जहां वे उत्पाद और सोल्यूशन इंजीनियरिंग के ग्लोबल हेड थे।

उन्हें एयरटेल में सीआईओ के पद पर हरमन मेहता के स्थान पर नियुक्त किया गया है।


नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए, भारती एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने कहा, एयरटेल हमेशा से शीर्ष वैश्विक प्रतिभा के लिए एक मैग्नेट रहा है और हमें बोर्ड में प्रदीप के शामिल होने पर खुशी है। वह एक निपुण इंजीनियरिंग लीडर हैं।

–आईएएनएस

आरएचए/एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)