फारूक अब्दुल्ला रोशनी योजना के लाभार्थी नहीं

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 24 नवंबर (आईएएनएस)। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) ने मंगलवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला रोशनी योजना के लाभार्थी नहीं हैं।

पार्टी ने एक बयान में कहा कि मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि वह रोशनी योजना के लाभार्थी हैं, जो कि गलत इरादे से फैलाई गई सूचना है।


बयान में कहा गया, सूत्रों के हवाले से सामने आई खबर कि डॉ. फारूक अब्दुल्ला रोशनी अधिनियम के लाभार्थी हैं, वह पूरी तरह से झूठे इरादे से फैलाई जा रही है।

बयान में स्पष्ट किया गया है कि फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू या श्रीनगर में अपने आवास के लिए रोशनी योजना का लाभ नहीं उठाया है और जो कोई भी इस बात को कह रहा है, वह झूठ बोल रहा है।

बयान में कहा गया है कि वे इस कहानी को पिरोने के लिए सूत्रों का उपयोग कर रहे हैं, जो कि दर्शाता है कि यह बात सच्चाई से परे है और कहीं नहीं ठहरती है।


जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने रोशनी अधिनियम के तहत लाभार्थियों की एक सूची जारी की है। सूची में पूर्व मंत्री, नौकरशाह, पुलिस अधिकारी, प्रमुख व्यापारी और राजनीतिक दल शामिल हैं।

–आईएएनएस

एकेके/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)