फारूक ने बेटे उमर से मुलाकात की (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

श्रीनगर, 14 मार्च (आईएएनएस)| अपनी रिहाई के एक दिन बाद, जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को बेटे उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की, जोकि श्रीनगर के हरि निवास में नजरबंद हैं। दोनों पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती अभी भी हिरासत में हैं। दोनों को लोक सुरक्षा अधिनियम(पीएसए) के तहत नजरबंद रखा गया है।

फारूक की शुक्रवार को रिहाई के बाद, उनके परिवार से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि फारूक को रिहा कर दिया गया है और वे अब उमर की रिहाई की राह देख रहे हैं।


अपनी रिहाई के तत्काल बाद फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा था, “जबतक सभी रिहा नहीं हो जाते, मैं किसी सवाल का जवाब नहीं दूंगा और न ही कोई राजनीतिक बयानबाजी करूंगा। केवल जब वे सभी रिहा हो जाएंगे, तब मैं राजनीतिक मामलों में बोल पाऊंगा।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)