इस ऐप का इस्तेमाल कर लोग दिख रहे बूढ़े, सोशल मीडिया पर छाया #FaceAppChallenge

  • Follow Newsd Hindi On  
इस ऐप का इस्तेमाल कर लोग दिख रहे बूढ़े, सोशल मीडिया पर छाया #FaceAppChallenge

पाकिस्तान में एक रूमानी शायर हुए। हफ़ीज़ जालंधरी। जिनकी कलम से पाकिस्तान का क़ौमी तराना (राष्ट्रगान) निकला। उनकी एक नज़्म बहुत मशहूर हुई – अभी तो मैं जवान हूँ। इस (हुक) लाइन का इस्तेमाल कई फ़िल्मी गानों में भी हुआ। बहरहाल, सदाबहार जवानी को इंगित करता ये जुमला आज भी काफी प्रचलित है। ढलती उम्र वाले ‘नौजवान’ आज भी अपने पौरुष का बखान करने के लिए इसका बखूबी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन, सोशल मीडिया पर एक नया चलन शुरू हुआ है। जो जवान दिखने के ट्रेंड से एकदम उलट है। आपने नोटिस किया होगा कि जवां लोग अपने बुढ़ापे की तस्वीर शेयर कर रहे हैं। लोगों में ये देखने और दिखाने का क्रेज है कि वह आज से 30 या 40 साल बाद बर्फ के फाहे सी सफेद दाढ़ी-बाल और चेहरे पर झुर्रियां लादे कैसे लगेंगे।

सोशल मीडिया पर छाए इस नए ट्रेंड को हवा दी है एक एप्लीकेशन ने। जिसका नाम FaceApp है। 2017 में लॉन्च हुआ ये ऐप उस समय इतना पॉपुलर नहीं हुआ, जितना अब हो रहा है। लोग ओल्ड एज (Old Age) फिल्टर लगाकर अपनी फोटो शेयर कर रहे हैं, जिसमें वह बूढ़े दिखाई दे रहे हैं। जैसे कुछ समय पहले Sarahah ऐप तेजी से ट्रेंड में आया था, ठीक उसी तरह से फेस ऐप का ट्रेंड शुरू हुआ है।


कैसे काम करता है FaceApp

ये ऐप फोटो एडिट करने के लिए न्युरल नेटवर्क का इस्तेमाल करता है। यह एक तरह का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) है। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोग भर-भर कर पोस्ट कर रहे हैं। यहां तक की क्रिकेटर्स और बॉलीवुड स्टार्स भी इस ऐप का इस्तेमाल कर फोटो शेयर कर रहे हैं। इस ऐप को अब तक 10 करोड़ से ज़्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। सोशल मीडिया पर फोटो के साथ लोग #FaceAppChallenge हैशटैग का इस्तेमाल कर रहे हैं।

भारतीय टीम के सभी क्रिकेटर्स की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें फेस ऐप की मदद से उन्हें बूढ़ा बना दिया गया है। इस लिस्ट में धोनी, कोहली, चहल, कार्तिक, रोहित शर्मा और दूसरे खिलाड़ी शामिल हैं। ये फोटो अब सब जगह वायरल हो रही है जहां लोग इसे शेयर कर इसके मीम बना रहे हैं तो वहीं कई लोग इसे साल 2050 की भारतीय टीम बता रहे हैं।

भुवनेश्वर कुमार ने पत्नी के साथ शेयर की रोमांटिक फोटो, तो शिखर धवन ने छेड़ते हुए किया यह कमेंट

इस ऐप का इस्तेमाल कर लोग दिख रहे बूढ़े, सोशल मीडिया पर छाया #FaceAppChallenge

आईपीएल फ्रैंचाइज़ भी #FaceAppChallenge में कूदे और खिलाड़ियों की तस्वीरें डालीं हैं।

सेलिब्रेटीज़ में अर्जुन कपूर, वरुण धवन ने भी इस ऐप का इस्तेमाल किया है और ट्विटर पर फोटो शेयर की है।

Image result for FaceApp

इसके अलावा बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की भी एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

इस ऐप का इस्तेमाल कर लोग दिख रहे बूढ़े, सोशल मीडिया पर छाया #FaceAppChallenge

क्या इसे यूज करने में रिस्क है?

क्या FaceApp को यूज़ करने में किसी तरह का रिस्क है? क्या ये आपके फोटो लाइब्रेसी का फुल ऐक्सेस लेता है? इस तरह के सवाल लोगों के मन में उठ रहे हैं। तो आइये गौर करते हैं FaceApp की प्राइवेसी पॉलिसी पर…

फेस ऐप की प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार, जब भी आप इस ऐप को यूज करते हैं, एप्लीकशन की सर्विस ऑटोमैटिकली कुछ लॉग फाइल इनफॉर्मेशन रिकॉर्ड करती है। इनमें आपका वेब रिक्वेस्ट, आईपी अड्रेस, ब्राउजर टाइप, यूआरएल और आप इस सर्विस के साथ कितनी बार इंटरऐक्ट करते हैं इस तरह की जानकारी शामिल है।

World Emoji Day 2019 : Emoji है तो डिजिटल दुनिया में बात करना Easy है

पॉलिसी में ये भी कहा गया है कि कंपनी यूजर डेटा बिना उनके इजाजत के नहीं बेचेगी और न ही किसी को रेंट पर देगी। हालांकि फेस ऐप के ग्रुप की कंपनियों को आपका डेटा दिया जा सकता है, क्योंकि आपने इसके कॉन्सेंट दिया है। कंपनी की पॉलिसी के मुताबिक अगर कंपनी चाहे तो थर्ड पार्टी एडवार्टाइजिंग पार्टनर्स को कुछ जानकारियां दे सकती है। इनमें कूकीज डेटा शामिल हैं।

हालाँकि, लोगों ने इसकी प्राइवेसी पॉलिसी पर सवाल उठाये हैं। जॉशुआ नॉजी नामक एक वेब डेवेलपर ने इसे लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि FaceApp से सावधान रहें। ये फेस ऐजिंग ऐप बिना आपसे पूछे आपकी फोटोज को अपलोड कर रहा है।


एक अन्य ट्विटर यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए सवाल उठाया है कि बिना परमिशन के ये ऐप फोटो कैसे ले सकता है।

फिलहाल प्राइवेसी के इस सवाल पर FaceApp की तरह से कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट नहीं आया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)