फेसबुक मेसेंजर में जुड़ा कमाल का फीचर, अब देख सकेंगे दूसरों की फोन स्क्रीन

  • Follow Newsd Hindi On  

फेसबुक ने यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए लगातार नए प्रयोग कर रही है। इसके लिए कंपनी लगातार अपडेट मुहैया रही है। इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए अब फेसबुक ने अपने के मैसेंजर ऐप में एक नया फीचर जोड़ा है। इस फीचर की मदद से आप स्क्रीन शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा ग्रुप Video कॉल के समय भी इस नए फीचर का यूज़ किया जा सकता है।

फेसबुक (Facebook) ने हाल ही में घोषणा की थी कि एंड्रायड और iOS यूजर्स स्क्रीन शेयरिंग फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब इस फीचर को यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। खास बात है कि इस फीचर को अब ऐप पर भी यूज किया जा सकेगा, जबकि पहले यह फीचर केवल मेसेंजर वेब पर मौजूद था।


मैसेंजर ऐप पर नया फीचर वन-टू-वन वीडियो कॉल के अलावा 8 यूजर्स तक की ग्रुप कॉल में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए यूजर्स को अपने मेसेंजर को ओपन करके Video  कॉल को सेलेक्ट करना होगा। कॉल कनेक्ट होने पर स्क्रीन के बॉटम टैब में ‘शेयर योर स्क्रीन’ का ऑप्शन दिखाई देगा।

जिस पर कॉल कनेक्ट होने पर स्क्रीन के बॉटम टैब में ‘ share your screen  का ऑप्शन मिल जाएगा। इस पर टैप करने के बाद दूसरा यूजर आपकी फोन स्क्रीन अपने डिवाइस पर देख पाएगा। कोरोना वायरस महामारी के डर की वजह से इस समय लोग अपने घर से काम कर रहे हैं जिसकी वजह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग , मीटिंग्स की डिमांड बढ़ गई है।

इसके साथ ही स्कूल न खुलने की वजह से बच्चों के लिए ऑन लाइन क्लासेज स्टार्ट हो गई हैं जिसमें टीचर्स को वीडियो या लेसन एक्सप्लेन करते वक्त स्क्रीन शेयरिंग की जरूरत पड़ती है। ऐसे में मैसेंजर ऐप का ये नया फीचर काफी उपयोगी कारगर माना जा रहा है। इसका इस्तेमाल करना भी बेहद आसन है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)