मोबाइल में कम स्पेस से हैं परेशान, तो फॉलो करें ये स्टेप्स

  • Follow Newsd Hindi On  
मोबाइल में कम स्पेस से हैं परेशान, तो फॉलो करें ये स्टेप्स

सूचना क्रांति के इस दौर में स्मार्टफोन की अहमियत काफी बढ़ गई है। रोजाना की जरुरतों के लिए हमारी निर्भरता स्मार्टफोन पर बढ़ती ही जा रही है। आज के समय में हर एक व्यक्ति स्मार्टफोन का इस्तेमाल करता है। वहीं, सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भी लोगों की मांग को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन का निर्माण कर रही हैं।

अब लॉन्च हो रहे स्मार्टफोन्स में कंपनियां ज्यादा स्टोरेज दे रही हैं। लेकिन जिन लोगों के पास कम स्टोरेज वाले स्मार्टफोन है, उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।


लोगों को कम स्टोरेज वाले स्मार्टफोन में फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट्स रखने में दिक्कत होती है और स्पेस ना होने से फोन भी हैंग होता रहता है। हम आपको ऐसी जानकारी देने जा रहे है, जिससे आप आसानी से अपने कम स्टोरेज वाले स्मार्टफोन  में स्पेस को बढ़ा सकते है। आइये जानते हैं इन स्टेप्स को….

माइक्रोएसडी कार्ड 

अगर आपके स्मार्टफोन में भी कम स्पेस है, तो आप अपने फोन के लिए माइक्रोएसडी कार्ड खरीद सकते है। बढ़ी हुए स्पेस के साथ आप आसानी से कई सारे गेम, फोटो और वीडियो को स्टोर करके रख सकते हैं।

अब जो नए स्मार्टफोन आ रहे है, उसमें हाईब्रीड स्लॉट मिलता है, जिसमें आप आसानी से कार्ड के साथ सिम को इस्तेमाल कर सकते हैं।


अडॉप्टेबल स्टोरेज 

अडॉप्टेबल स्टोरेज की मदद से आप आसानी से अपने माइक्रोएसडी कार्ड की स्टोरेज को फोन में इंटरनल स्टोरेज के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टोरेज का यह ऑप्शन यूजर्स के बेहद काम आ सकता है।

लेकिन अगर एक बार कार्ड इंटरनल स्टोरेज के तौर पर काम करता है, तो उसे दूसरे गैजेट में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

गूगल फोटो में करें सेव 

अगर आपके माइक्रोएसडी कार्ड में भी स्पेस भर चुका है, तो गूगल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यूजर्स अपनी फोटो को गूगल फोटो पर क्लाउड बनाकर बैकअप तैयार करके सेव कर सकते हैं।

इससे आप बिना चिंता किए ही फोटो को डिलीट कर सकते हैं और फाइल सेव रखने के लिए आप फाइल्स गो जैसे ऐप को इस्तेमाल कर सकते है।

हटाएं बेकार के फोटो और वीडियो 

कई बार ऐसा होता है कि लोगों के स्मार्टफोन में बेकार की फोटो और वीडियो स्टोर हो जाती हैं और यूजर्स उन फोटो को डिलीट नहीं करते हैं।

ऐसे में आपके फोन की स्टोरेज पूरी तरह से भर जाती है। अपनी स्टोरेज को सही से रखने के लिए आप अपने फोन में बेकार की फोटो को डिलीट कर सकते है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)