बिहार: क्या छुट्टी के लिए पुलिसकर्मियों को खानी पड़ रही छठी मईया की कसम? जानिए वायरल शपथ पत्र के पीछे का सच

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: क्या छुट्टी के लिए पुलिसकर्मियों को खानी पड़ रही छठी मईया की कसम? जानिए वायरल शपथ पत्र के पीछे का सच

बिहार में छठ पूजा बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है। लोकआस्था का महापर्व छठ कल से शुरू हो रहा है। छठ पूजा को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं। विशेष परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी पुलिसकर्मी को छुट्टी नहीं दी जा रही है। लेकिन कुछ पुलिसवाले ऐसे भी हैं जो खुद ये व्रत करते हैं और उन्होंने छुट्टी के लिए दरख़्वास्त दी है। कहा जा रहा है कि ऐसे पुलिसकर्मियों को छुट्टी देने के लिए खास शपथ पत्र तैयार करवाये गए हैं जो अजीबोगरीब हैं। इस शपथपत्र में पुलिस वालों से लिखवाया जा रहा है कि वे सचमुच छठ व्रत रखते हैं और झूठ बोलकर छुट्टी नहीं ले रहे।

ये शपथ पत्र सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस शपथ पत्र में एक पुलिसकर्मी की तरफ से यह बताया गया है कि वह पिछले 40 वर्षों से छठ व्रत करता आ रहा है। वायरल शपथ पत्र में पुलिसकर्मी की तरफ से यह भी लिखा गया है कि अगर वह झूठ बोलकर छुट्टी ले रहा है तो छठी मैया उसके परिवार को घोर विपत्ति में डाल दें। आइये जानते हैं इसकी सच्चाई…


Image
वायरल हो रहा शपथ पत्र

न्यूज्ड हिंदी की पड़ताल में ये मामला सही पाया गया है। समस्तीपुर के पुलिस चौकी में पदस्थापित जवान श्री नारायण सिंह ने सही में यह शपथ पत्र दिया है। बिहार पुलिस के इस जवान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपनी आपबीती सुनाते नज़र आ रहे हैं। वीडियो में जवान को यह कहते हुए साफ सुना जा सकता है, “मैं छठ के लिए झूठ क्यों बोलूंगा, मैं खुद 40 साल से छठ कर रहा हूं और छुट्टी के लिए कभी ऐसा शपथ पत्र मुझे नहीं दिया गया था। मैंने शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर दिया है, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं।”

जवान का कहना है कि कुछ पुलिस कर्मियों को नारियल दिया गया है, जिसे छूकर उन्होंने कसम खायी है कि वो झूठ नहीं बोल रहे हैं कि उन्हें छठ करने के लिए छुट्टी चाहिए।

देखें वीडियो:

न्यूज्ड हिंदी ने समस्तीपुर जिला प्रशासन से इस मामले को लेकर संपर्क साधने की कोशिश की। हालाँकि, उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिल सका है।

गौरतलब है कि इस मामले के सामने आने के बाद सियासत शुरू हो गई है। आरजेडी सांसद मनोज झा ने इस मामले में नीतीश सरकार को घेरा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ” क्या ये सच है? अगर हां तो पितृ पक्ष, हथिया और सावन भादों के बाद सबसे ऊंची छलाँग मारी है बिहार की शासन- प्रशासन व्यवस्था ने। हे! छठी मईया अब आपहिं संभाली बिहार के!”


बिहार: छठ घाटों की मरम्मत में जुटा प्रशासन, 22 घाट खतरनाक घोषित

Chhath 2019: छठ से जुड़े इस महत्वपूर्ण सामग्री को पिछले 100 साल से बना रहा है बिहार का यह मुस्लिम परिवार

Chhath Puja 2019: बिहार में लॉन्च हुआ छठ पूजा के लिए मोबाइल ऐप, मिलेगी सारी जानकारी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)