Fact Check: बडवाइजर कर्मचारी 12 साल से बीयर में कर रहा है पेशाब? जानें सोशल मीडिया पर वायरल खबर की सच्चाई

  • Follow Newsd Hindi On  

Budweiser Employee Peeing In Beer For 12 Years: अगर आप एक बीयर प्रेमी (Beer Lover) हैं तो आप बडवाइजर के कर्मचारी (Budweiser Employee) द्वारा बीयर टैंक (Beer Tank) में पेशाब (Peeing) करने की खबर को पढ़कर जरूर चौंक गए होंगे। एक वेबसाइट पर यह हैरान करने वाला दावा किया गया है कि बडवाइजर (Budweiser Beer) का कर्मचारी 12 साल से कंपनी के बीयर टैंक में पेशाब कर रहा है। सोशल मीडिया पर इससे जुड़े पोस्ट खूब वायरल हो रहे हैं। आइये जानते हैं क्या है इस दावे की हक़ीक़त

दरअसल, एक वेबसाइट की खबर में दावा किया गया है कि बडवाइजर ब्रेवरी (Budweiser Brewery) में काम करने वाला वाल्टर पॉवेल नामक एक कर्मचारी ने माना है कि वह पिछले दस सालों से बीयर टैंकों में पेशाब कर रहा है। बताया गया है कि 12 साल पहले कंपनी ज्वाइन करने के बाद वाल्टर ने पहले 2 साल में अपने वरीय कर्मचारियों का भरोसा जीता और फिर बॉटलिंग से पहले टैंक में पेशाब करने लगा। यह भी बताया गया है कि कंपनी में 750 से अधिक कर्मचारी हैं और उन सभी की निगरानी करना मुश्किल है। इसलिए वाल्टर को कोई पकड़ नहीं पाया।


इस खबर को ट्विटर व अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पर फनी मीम्स और जोक्स (Funny Memes And Jokes) बनाने में जुट गए हैं।

फैक्ट चेक

आपको बता दें कि यह ख़बर Foolishhumour.com नाम की एक वेबसाइट पर ‘बडवाइजर कर्मचारी ने माना- 12 साल से बीयर टैंकों में कर रहा है पेशाब’ शीर्षक के साथ छपी है। वेबसाइट ने वाल्टर पॉवेल उपनाम वाले एक कर्मचारी के हवाले से यह ख़बर छापी है और इसमें बताया है कि फोर्ट कॉलिन्स, सीओ में स्थित बडवाइजर ब्रेवरी में ऐसा हुआ है और बाक़ी शहरों में मिलने वाले बीयर में पेशाब नहीं है।

वेबसाइट पर दिए एक डिस्क्लेमर में बताया गया है कि यह वेबसाइट एक ह्यूमर पेज है जिसका उद्देश्य लोगों का मनोरंजन करना है। यह लेख काल्पनिक है और वास्तविकता से इसका कोई लेना देना नहीं है। इस व्यंग्यात्मक लेख को फिर से तैयार किया गया और एक अन्य वेबसाइट पर पोस्ट किया गया, जिसने इसे प्रामाणिक रूप दे दिया।

निष्कर्ष

इस पड़ताल से पता चलता है कि बडवाइजर कर्मचारी का 12 साल से बीयर की टंकियों में पेशाब करने के दावे से जुड़ी ख़बरें पूरी तरह गलत हैं।


Fact Check: कोरोना वायरस से डॉ मेघा व्यास की हुई थी मौत? जानें वायरल पोस्ट की सच्चाई

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)